Saturday 23 January 2016

Repurchase Agreement - REPO

Investment Banking थोड़ा मुश्किल तो थोड़ा आसान है,
Money Market और Capital Market में Financial Instrument "REPO" का बड़ा नाम है,
Repurchase Agreement सही मायनो में दो दलों के बीच एक संधि है,
जिसमे Buyer की Seller से और Seller की Buyer से जुगलबंदी है ।

Repo Seller Collateral को Repo Buyer को है बेचकर आता,
जिसके बदले में वो Repo Buyer से Cash है पाता,
इस Cash की कीमत Collateral के Market Value से मेल है खाती,
Maturity पे Repo Buyer से ये Collateral वापस है ली जाती ।

Repo Seller Cash के साथ, Collateral का Interest भी चुकाता है,
यही अतिरिक्त Interest Maturity पे Repo Buyer के चेहरे पे मुस्कराहट लाता है,
ये Interest  जिस Rate पे है निकलता वही Repo Rate है कहलाता,
और ये पूरा Repo Trade आम तौर पे Short Term है खेला जाता ।

Market Risk और Credit Risk पुरे Transaction के अंतराल Repo Seller के साथ रहता है विद्यमान,
Repo Seller जहाँ खुद को Repo तो Repo Buyer खुद को Reverse Repo का देता है नाम,
सवाल फिर ये उठा की Repo Trade की जरुरत आखिर क्योँ है पड़ती,
Collateral देकर Cash लेना और Maturity पे Interest के साथ देना,
क्या ये Traders की मजबूरी है बयां करती,
पर देखा है मैंने अमीर  Traders को खेलते और इसी लिए मुझे ये बात नहीं समझती ।

Selling Short की संज्ञा Traders से वो Securities है बिकवाती जो उनकी है ही नहीं,
Repo Desk वो Security खरीद Reverse Repo है कर जाती,
Primary और Secondary Markets इन Securities को है प्रदान करती,
Maturity अवधि के अनुसार इन्हे Treasury Bill, Treasury Notes और Treasury Bonds की संज्ञा है मिलती ।

Repo Trading की समझ वित्तीय सब्दावली का संग्रह है,
Rate जिसपे हुआ Repo वो Repo Rate, और जिसपे हुआ Reverse Repo वो Reverse Repo Rate है,
Rate जो थोपे Margin Seller के Collateral पे वो Haircut है कहलाता,
Collateral के Price से जुड़े Risk को कम करने के लिए है ये Haircut है लगाया जाता ।

Bank ने जो Percentage दिया RBI को वो Cash Reserve Ratio कहलाया,
बिचारा Bank जिसने CRR पे कुछ भी नहीं कमाया,
Bank ने जो Percentage रखा खुद के पास हमेशा, वो Statutory Liquidity Ratio कहलाया,
इसको Banks ने Gold या Government Securities के रूप में रखा,
और दबा कर इस्पे Interest भी कमाया ।

Happy Diwali 2019

दिपक की जगमगाहट आपके पुरे आँगन को उज्जियाये, रोशन करे ज़िंदगानी और खुशनुमा सा बनाये, क्योँकि ये पर्व कोई मामूली पर्व नहीं, है पर्व पुरुषार...