Monday 17 March 2014

Happy Holi 2014

होली के रंगों में देखा था मैंने अपने जीवन का सार,
होली के रंगों में देखा था मैंने अपने देश के प्रति प्यार,
होली सबकुछ भुला लाता लोगों को करीब है,
जिसे न हुई नासीब ये होली भी, सही मायनों में वो सबसे गरीब है।

होली रंगों से लिपटा प्यार का समावेश है,
होली दूसरों के ग़मों को बाँटने का भेष है,
होली दो दिलों को लाता करीब है,
होली रंग भर स्नेह का बनाता अमीर है।

होली में गीले-सिक्वे मिटा जीवन में अपनेपन का आग़ाज़ हो,
होली में इस  समाज़ में अपनत्व का चारो-तरफ़ प्रकाश हो,
होली में सिर्फ़ होलिका का दहन ही मायने नहीं रखता,
होली में अत्याचार और भ्रस्टाचार का ख़ात्मा हो।

होली के रंगों में देश अपने नए मुकाम पे हो,
देशवासिओं के दिलों में विकास  दरकार हो,
होली भर दे देश को नए-नए गौरवान्वित पलों के संग्रह से,
होली में नारी को मिले सम्मान और नरित्वा कि एक नयी पहचान हो।

आओ इस होली को हम सब मिल एक ख़ुशनुमा त्यौहार बनाएँ,
इस होली दूसरों के चेहरों पे आओ हम ख़ुशी लाएँ,
ये होली अपने  आपसी प्यार कि सौग़ात बने,
दिलों से मिले दिल और प्यार रिश्ते बने। 



No comments:

Post a Comment

Happy Diwali 2019

दिपक की जगमगाहट आपके पुरे आँगन को उज्जियाये, रोशन करे ज़िंदगानी और खुशनुमा सा बनाये, क्योँकि ये पर्व कोई मामूली पर्व नहीं, है पर्व पुरुषार...