Monday 17 March 2014

Happy Holi 2014

होली के रंगों में देखा था मैंने अपने जीवन का सार,
होली के रंगों में देखा था मैंने अपने देश के प्रति प्यार,
होली सबकुछ भुला लाता लोगों को करीब है,
जिसे न हुई नासीब ये होली भी, सही मायनों में वो सबसे गरीब है।

होली रंगों से लिपटा प्यार का समावेश है,
होली दूसरों के ग़मों को बाँटने का भेष है,
होली दो दिलों को लाता करीब है,
होली रंग भर स्नेह का बनाता अमीर है।

होली में गीले-सिक्वे मिटा जीवन में अपनेपन का आग़ाज़ हो,
होली में इस  समाज़ में अपनत्व का चारो-तरफ़ प्रकाश हो,
होली में सिर्फ़ होलिका का दहन ही मायने नहीं रखता,
होली में अत्याचार और भ्रस्टाचार का ख़ात्मा हो।

होली के रंगों में देश अपने नए मुकाम पे हो,
देशवासिओं के दिलों में विकास  दरकार हो,
होली भर दे देश को नए-नए गौरवान्वित पलों के संग्रह से,
होली में नारी को मिले सम्मान और नरित्वा कि एक नयी पहचान हो।

आओ इस होली को हम सब मिल एक ख़ुशनुमा त्यौहार बनाएँ,
इस होली दूसरों के चेहरों पे आओ हम ख़ुशी लाएँ,
ये होली अपने  आपसी प्यार कि सौग़ात बने,
दिलों से मिले दिल और प्यार रिश्ते बने। 



Monday 10 March 2014

Happy Women's Day

नारी का सम्मान ही नारीत्व कि पहचान है,
देश आगे बढ़ रहा ये देशवासिओं कि शान है,
नारी शक्ति के समक्ष झुकता कठिनाइयों का पहाड़ है,
नारी है जननी जिसने जना ये पूरा समाज़ है।

नारी को दिया सम्मान तो नारीत्व कि परिकाष्ठा हुई,
नारी को दी सुरक्षा तो देश कि अलग पहचान हुई,
नारी ने साथ दिया तो घर में खुशहाली  आई,
नारी ने साथ छोड़ा तो घर कि बर्बादी हुई।

नारी ने कई रूपों में समाज़ का है कल्याण किया,
कभी बनी बहन तो कभी माँ बन उसने बच्चे का पालन किया,
कभी पत्नी बन उसने पत्नी धर्म का पालन किया,
तो कभी दुर्गा बन उसने समाज़  बुराई का अंत किया।

नारी ने नर के साथ मिल पुरुष-प्रकृति कि भूमिका निभाई है,
हर मुश्किल घडी में एक-दुसरे कि दोनों ने खूब हौसला-अफ़जाई करवाई है,
नारी आज हर छेत्र में पुरुषों से कन्धा है मिला रही,
इस देश को प्रगतिशील से विकसित कि श्रेणी में है ला रही।

आज इस पापी दुनिया में नारी का सम्मान जरुरी है,
नारी कि इज़ज़त को अपनी इज़ज़त का फ़रमान मानना ज़रूरी है,
याद रहे इनकी इज़ज़त पे सियासत खेलना गवाऱ नहीं होगा,
क्योकि अब केवल ये बहू नहीं देश कि बहुमत है और देश कि बहुमत से अब खिलवाड़ नहीं होगा।

नारी का करो दिल से सम्मान ताकि तुम्हारी आत्मा तुम्हारा सम्मान करे,
जिस नारी कि कोक से हो जन्मे उस नारी जात का  तुम पर अभिमान बढ़े,
नारी को घर कि नहीं अब पुरे देश और समाज़ कि लक्ष्मी का ओहदा मिले,
नारी शक्ति का परचम पुरे विश्व में खूब फुले-फले।   

Saturday 1 March 2014

Satyamev Jayte

ये देश कि शान है जिसमें छुपा देशवासिओं का अभिमान है,
गौरवान्वित  जिससे हो रहा ये उस देश का फरमान है,
जिस देश ने जाना प्रगति का मतलब,
और सब देशों के समक्ष अपनी काबिलियत सिद्ध करना हो जिसका मकसद,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।

देश कि प्रगति के लिए देशवासिओं ने समझा अपना कर्त्तव्य,
देश कि शान में झोंका खुद को ताकि दिखा सकें देश का वर्चस्व,
देश को  दी प्राथमिकता भुलाते हुए अपना निजी मतलब,
और इंसानियत को देना बढ़ावा बन गया जिन देशवासिओं का मकसद,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।

एकता, अखंडता और भाईचारे को माना देशवासिओं ने अपनी पहचान है,
देश कि प्रगति के लिए देशवासिओं के अंदर एक नयी स्फ़ूर्ति का आगाज़ है,
देश कि गरिमा को अपनी परिकाष्ठा तक पहुँचाना जहाँ हो देशवासिओं कि तलब,
और देश के लिए जान तक लुटाना जहाँ बन गया हो देशवासिओं का मकसद,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।

भ्रस्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए चल पड़ा मेरा देश है,
चढ़ चूका देशवासिओं पे अब एक नयी क्रांति का वेश है,
नारी सम्मान जहा बन चूका है देशवासिओं कि ललक,
और नारी सूरक्षा के लिए एकजुट हो जाना जहाँ बन गया है देशवासिओं कि हरक़त,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।

हर छेत्र में देश का तिरंगा है लहरा रहा,
पुरे विस्व में भारतीय मूल कि पहचान का परचम है लहरा रहा,
अब तब गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भारतियों के प्रति दिखाया अपना मतलब,
और भारतीय नेतृत्व में  पाना , जहाँ बन गया है विदेशी कम्पनियों का मकसद,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।

आओ इस देश कि शान को हम सब मिल आगे बढ़ाते हैं,
सभी वर्गों, जातियों और सम्प्रदायों को ख़त्म कर हम भारतीय बन जाते हैं,
बना लेते हैं देश कि इज़ज़त और आबरू को सवारना अपना मतलब,
झोंक देते हैं खुद को ताकि पूरा हो सके देश को महान बनाने का अपना मकसद,
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते।



Happy Diwali 2019

दिपक की जगमगाहट आपके पुरे आँगन को उज्जियाये, रोशन करे ज़िंदगानी और खुशनुमा सा बनाये, क्योँकि ये पर्व कोई मामूली पर्व नहीं, है पर्व पुरुषार...